अब विकासित अर्थव्यवस्थाएं हो रही मजबूत: आईएमएफ

अब विकासित अर्थव्यवस्थाएं हो रही मजबूत: आईएमएफ

अब विकासित अर्थव्यवस्थाएं हो रही मजबूत: आईएमएफवाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि का रुझान अब बदल रहा है और विश्व की प्रमुख विकसित अर्थव्यवस्थाएं मजबूत हो रही हैं जबकि विकासशील देशों में आ रही है।

मुद्राकोष ने विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 के शिखर सम्मेलन से पहले जारी एक आकलन में यह बात कही है। आईएमएफ का अनुमान है कि 2014 में वैश्विक वृद्धि में और तेजी आएगी।

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका निकट भविष्य में वैश्विक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा क्योंकि वहां निजी मांग, आवास और श्रम बाजार सभी मजबूत हो रहे हैं। नरमी के दौर से उबर रही यूरोपीय और जापानी अर्थव्यवस्था भी उल्लेखनीय योगदान करेंगी। इससे पहले आईएमएफ ने इस साल जारी एक आकलन में कहा था कि चीन, भारत और ब्राजील जैसी अर्थव्यवस्थाएं इस साल वैश्विक अर्थव्वस्थाओं में प्रमुख भूमिका अदा करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 14:03

comments powered by Disqus