Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 13:22

नई दिल्ली : लोगों के बीच नकली नोटों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक वेबसाइट लांच की है। वेबसाइट में नकली नोटों की पहचान करने के तरीकों का उल्लेख किया गया है।
आरबीआई ने ‘पैसा बोलता है डाट आरबीआई डाट ओआरजी डाट इन’ में 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रुपए के नोटों की पहचान करने के सूत्र दिए हैं।
उपभोक्ता चाहें तो इन नोटों के पोस्टर डाउनलोड कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल नकली नोटों की पहचान करने में संदर्भ के रूप में किया जा सकता है।
इस वेबसाइट के लिए लिंक रिजर्व बैंक की मुख्य वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 13:22