Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 10:27
नई दिल्ली. तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल के दाम बढ़ाने के साथ ही हवाई जहाज के ईंधनों की कीमत में भी 2.5 फीसदी का इजाफा किया गया था. अब इस वृद्धि का असर इसके यात्री किरायों में दिखना शुरू हो गया है.
जेट एयरवेज ने यात्री टिकट पर ईंधन अधिभार 200 रुपये बढा दिया है. यह बढोतरी रविवार से प्रभावी हो जाएगी.
अन्य निजी विमान कंपनी जैसे किंगफिशर, इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयरवेज और सरकारी एयर इंडिया जैसी कंपनियों ने इस मामले में अभी निर्णय नहीं किया है. दिल्ली के हवाई अड्डे पर विमान ईंधन, एटीएफ का दाम शनिवार से 2.5 प्रतिशत बढ़कर 57,689 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया. एटीएफ का दाम हर हवाई अड्डे पर अलग- अलग होता है जैसे पेट्रोल के दाम हर राज्य में स्थानीय ब्रिकी कर या वैट पर निर्भर करता है.
जेट के प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में एटीएफ वृद्धि के कारण जेट एयरवेज ने घरेलू खंड में ईंधन अधिभार 200 रुपये बढाने का फैसला किया है. यह वृद्धि जेट एयरवेज, जेट एयरवेज कनेक्ट तथा जेटलाईट की सभी उड़ानों पर 17 सितंबर 2011 से लागू होगी.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 15:57