अब 2 माह पहले होगी रेल आरक्षण की बुकिंग

अब 2 माह पहले होगी रेल आरक्षण की बुकिंग

अब 2 माह पहले होगी रेल आरक्षण की बुकिंगनई दिल्ली : रेलवे ने गुरुवार को टिकटों के आरक्षण की अग्रिम बुकिंग की अवधि को चार महीने से घटा कर दो महीने करने का निर्णय किया। नई व्यवस्था एक मई से लागू होगी। रेलवे द्वारा यहां जारी एक अधिसूचना के मुताबिक आरक्षित टिकटों की बुकिंग की अग्रिम अवधि एक मई से 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) रहेगी।

हालांकि 30 अप्रैल तक अग्रिम आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था लागू रहेगी। रेलवे ने दलालों को थोक में टिकटें बुक कराने की व्यवस्था से रोकने के इरादे से ऐसा कदम उठाया है क्योंकि ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि दलाल काफी पहले बड़ी संख्या में टिकटें बुक करा लेते हैं। आमतौर पर सामान्य यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से महीने दो महीने पहले टिकटें बुक कराते हैं।

रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक विदेशी पर्यटको के लिए 365 दिन की सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 18:10

comments powered by Disqus