अब Gmail से कीजिए पैसा ट्रांसफर-Now money can be transferred through Gmail account

अब Gmail से कीजिए पैसा ट्रांसफर

अब Gmail से कीजिए पैसा ट्रांसफरज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: जीमेल ने आपके लिए एक बार फिर आपकी बड़ी समस्या को हल कर दी है। अब आप अपने जीमेल एकाउंट के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ वहीं लोग हासिल कर सकेंगे जिनका जीमेल एकाउंट हैं।

सर्च इंजन गूगल ने एक कांफ्रेंस में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि गूगल वॉलेट के जरिए अब पैसों का ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

गूगल वॉलेट अब एक ऐसा ऑप्शन बन गया है जो लोगों को भुगतान करने की सुविधा भी देता है। पहले गूगल वॉलेट को मोबाइल एप्लीकेशन के तौर पर बनाया था। यानि सिर्फ मोबाइल के जरिए ही गूगल वॉलेट का इस्तेमाल कर पैसों का ट्रांसफर किया जा सकता था, लेकिन अब गूगल वॉलेट को जीमेल अकाउंट के साथ जोड़ दिया गया है जिससे इसका फायदा वह लोग भी उठा सकते हैं जिनका जीमेल एकाउंट है।

यानि अब आप अपने जीमेल अकाउंट से गूगल वॉलेट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जिन लोगों ने गूगल वॉलेट से अपना बैंक अकाउंट लिंक कर रखा है, वे माउस क्लिक करते ही अपने जीमेल अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए जरूरत इस बात की है कि जिसे आप पैसे भेज रहे हैं उसके पास भी जीमेल अकाउंट के साथ गूगल वॉलेट अकाउंट होना चाहिए।

इस प्रक्रिया से पैसा ट्रांसफर करने पर आपको किसी तरह की फीस नहीं देनी पड़ेगी। लेकिन जो लोग डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे उन्हें फीस के तौर पर 2.9 फीसदी की एकमुश्त रकम देनी पड़ेगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आप अपेन डेस्क्टॉप से ही जीमेल के जरिए मनी ट्रांसफर कर पाएंगे लेकिन मोबाइल पर यह सुविधा हासिल कनरे के लिए आपको वॉलेट गूगल. कॉम पर जाना होगा।

First Published: Friday, May 17, 2013, 18:39

comments powered by Disqus