अमेरिका का व्यापार घाटा नवम्बर में बढ़ा - Zee News हिंदी

अमेरिका का व्यापार घाटा नवम्बर में बढ़ा

वाशिंगटन: अमेरिका का नवम्बर में व्यापार घाटा 10.4 फीसदी बढ़कर 47.75 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार लगातार चार महीनों के दौरान घाटे में कमी के बाद यह वृद्धि दर्ज की गई।

 

नवम्बर में आयात और निर्यात का अंतर पिछले पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया जबकि व्यापार घाटे में वृद्धि प्रतिशत के रूप में मई से अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है।

 

अस्वाभाविक रूप से नवम्बर माह में व्यापार घाटा बढ़ने से 2011 की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था की विकास दर अनुमानों के विपरीत 3.2 फीसदी से नीचे रह सकती है।

 

वाणिज्य विभाग के अनुसार नवम्बर में वस्तुओं एवं सेवाओं का अमेरिकी निर्यात 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 177.84 अरब डॉलर था। जबकि इस दौरान आयात में 1.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 225.59 अरब डॉलर रहा। पिछले वर्ष के 11 महीनों का अमेरिकी व्यापार घाटा 512.8 अरब डॉलर था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 12:20

comments powered by Disqus