Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 21:18

पेरिस : रेटिंग एजेंसी फिच ने ऋण सीमा मामले से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर अमेरिका को आज कड़ी चेतावनी दी है। एजेंसी ने कहा है कि उसकी ‘‘एएए’’ साख रेटिंग खतरे में है। एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका इस मामले से ऐसे निपटा जाना चाहिये जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था दीर्घकाल में मजबूत हो सके।
फिच ने कहा कि अगर अमेरिकी संसद राष्ट्रीय रिण की सीमा बढ़ाये जाने के मामले में किसी समझौते पर नहीं पहुंचती है तो वह अमेरिका को दी गयी अपनी ‘एएए’ रेटिंग घटा सकती है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा चूक किये जाने का मामला न के बराबर है।
फिच रेटिंग्स ने यह भी कहा कि अगर संकट को निकट भविष्य में टाल भी दिया जाता है और रिण मामले का समाधान इस तरह नहीं किया जाता है जिससे कि आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिले तो भी अमेरिका की रेटिंग घटाये जाने की आशंका बनी रहेगी।
अमेरिकी रिण की कानूनी सीमा दिसंबर अंत में 16,394 अरब डालर पर पहुंच गयी। अमेरिकी सांसदों को अगले कुछ सप्ताह में सहमति बनानी होगी कि इस सीमा को कैसे बढ़ाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका बिलों का भुगतान करने में असमर्थ होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 21:18