Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 16:22
वाशिंगटन : अमेरिका की सरकार को जुलाई में लगभग 69.6 अरब डॉलर का बजटीय घाटा हुआ है। वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही मौजूदा कारोबारी साल के पहले 10 महीने का कुल बजटीय घाटा 1000 अरब डॉलर के पास पहुंच गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सरकार को पिछले महीने 184.6 अरब डॉलर की आय हुई, जबकि इसी अवधि में कुल आवंटन 254.2 अरब डॉलर दर्ज किया गया।
सितम्बर में समाप्त होने वाले कारोबारी साल 2012 के पहले 10 महीने में कुल बजटीय घाटा 973.8 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 11.5 फीसदी कम है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 16:22