Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 11:52
लंदन : अमेरिका जल्द ही विश्व में तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश बनने जा रहा है। समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक बढ़ती कीमत और खुदाई के नए तरीके की वजह से अमेरिका 1951 के बाद एक साल के अंदर सबसे ज्यादा कच्चे तेल का उत्पाद करने जा रहा है और लगातार चौथे साल इसमें वृद्धि दर्ज की गई है।
विश्लेषकों का मानना है कि अगर घरेलु खुदाई बढ़ी तो यह जल्द ही रूस और सऊदी अरब को पछाड़ देगा और सम्भवत: यह अगले दशक में नए मध्यपूर्व के रूप में उभर कर सामने आए। इस साल सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रति दिन औसत 1.09 करोड़ बैरल के उत्पादन की सम्भावना है।
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले साल यह 1.14 करोड़ बैरल रहेगा जबकि वर्तमान में सऊदी अरब 1.16 करोड़ बैरल का उत्पादन करता है। लेकिन बावजूद इसके मूल्यों में कमी नहीं होगी और इसकी वजह विकासशील देशों में बढ़ती मांग और मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में फैला तनाव है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 11:52