अमेरिका में महिंद्रा एंड महिंद्रा पर मुकदमा

अमेरिका में महिंद्रा एंड महिंद्रा पर मुकदमा

अटलांटा : अमेरिका में ऑटोमोबाइल डीलरों के एक समूह ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें भारतीय कंपनी पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र व गलत बयानी का आरोप लगाया गया है जिनका महिंद्रा एंड महिंद्रा खंडन कर रही है।

विधि फर्म डियाज रियूज एंड टर्ग के प्रबंध सहयोगी माइकल डियाज के अनुसार इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि महिंद्रा ने सैकड़ों अमेरिकी ऑटो डीलरों को चूना लगाया और छह करोड़ डॉलर से अधिक की नकदी व गुप्त व्यापारिक जानकारी लेकर चलती बनी। विभिन्न डीलरों की ओर से यह फर्म मुकदमा लड़ रही है।

डियाज का कहना है कि महिंद्रा ने डीलरों से कहा कि उसके हल्के ट्रक व एसयूवी अमेरिकी बाजार के लिए तैयार हैं। हालांकि डीलरशीप शुल्क तथा ट्रेड सीक्रेट मिलने के बाद उसने अपने वाहन के प्रमाणन में जानबूझकर देरी की तथा अमेरिका में दूसरे सहयोगियों के साथ बातचीत करनी शुरू कर दी। यह उनकी प्रतिबद्धता का खुला उल्लंघन है।

मुकदमा चार जून को अटलांटा की जिला अदालत में दायर किया गया है। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सभी आरोपों का खंडन किया। कंपनी ने यह भी कहा कि मामला अदालत में है इसलिए वह अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 12:33

comments powered by Disqus