अमेरिकी कंपनी ILFS ने जेट को भेजा किराया डिफाल्ट नोटिस

अमेरिकी कंपनी ILFS ने जेट को भेजा किराया डिफाल्ट नोटिस

मुंबई : अमेरिकी लीज फर्म इंटरनेशनल लीज फाइनेंस कार्प (आईएलएफएस) ने किराये का भुगतान नहीं करने के लिए नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरवेज को चूक (डिफाल्ट) नोटिस जारी किया है। जेट ने हालांकि कहा है कि वह अमेरिकी कंपनी से विचार विमर्श कर रही है और उसे उम्मीद है कि कोई सर्वमान्य समाधान निकल जाएगा। हालांकि इस मामले में राशि का पता नहीं चला है।

रिपोर्ट के अनुसार आईएलएफसी ने लगभग छह बोइंग 737 विमानों के किराये का भुगतान नहीं होने को लेकर नोटिस जारी किया है। जेट के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, जेट का आईएलएफसी के साथ लंबा व उत्कृष्ट रिश्ता रहा है। जेट तथा आईएलएफसी ने अपने अपने खातों को मिलाने के लिए बातचीत शुरू की है ताकि बकाया राशि का पता लगाया जा सके। इसके बाद मामले को निपटा लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 13:34

comments powered by Disqus