Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 13:12
नई दिल्ली : वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अमेरिकी बाजार के लिए वाहन बनाने की अपनी योजना समाप्त कर दी है। कंपनी ने नियामकीय मुद्दों तथा बाजार हालात का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘2006 से ही महिंद्रा एंड महिंद्रा अमेरिकी बाजार के लिए वाहन बनाने का काम कर रही थी। हालांकि अमेरिकी नियमों तथा बाजार हालात में बदलाव के चलते कंपनी ने हाल ही में इस परियोजना पर आगे काम नहीं करने का फैसला किया है।’ इसमें कहा गया है कि कंपनी अमेरिका में बाजार के हालात पर निगाह रखेगी और इस बारे में लचीला रख अपनाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 13:12