Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 00:41
न्यूयार्क : सम्पत्ति की दृष्टि से अमेरिका के सबसे बड़े बैंक ने शुक्रवार को कहा कि तीसरी तिमाही में उसे रिकार्ड शुद्ध लाभ हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक न्यूयार्क के बैंक ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 5.71 अरब डॉलर या 1.40 डॉलर प्रति शेयर हुआ, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 4.26 अरब डॉलर या 1.02 डॉलर प्रति शेयर शुद्ध लाभ से 34 फीसदी अधिक है। बाजार को प्रति शेयर 1.20 डॉलर शुद्ध लाभ की उम्मीद थी।
कुल आय साल दर साल आधार पर छह फीसदी अधिक 25.9अरब डॉलर रही, जिसने 24.4 अरब डॉलर के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। तीसरी तिमाही में बैंक को बंधक से होने वाली आय में 29 फीसदी उछाल दर्ज की गई। इसमें कम ब्याज दर और सरकारी मदद का मुख्य योगदान है, जिसके कारण मकान मालिक कर्ज सरलीकरण के लिए आगे आ रहे हैं।
जेपी मोर्गन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैमी डिमॉन ने एक बयान में कहा, `हमारा मानना है कि आवास बाजार ने मुसीबत के दिन पार कर लिए हैं।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 00:41