अर्थव्यवस्था के बुरे दौर से आगे देखने की जरूरत : मुकेश अंबानी

अर्थव्यवस्था के बुरे दौर से आगे देखने की जरूरत : मुकेश अंबानी

अर्थव्यवस्था के बुरे दौर से आगे देखने की जरूरत : मुकेश अंबानीमुंबई : मौजूदा संकट से अर्थव्यवस्था के उबर जाने का भरोसा जताते हुए रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी ने आज कहा कि बुरे दौर से आगे देखने की जरूरत है।

अंबानी नेदेर रात यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत को बुरे दौर से आगे देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को एक सकारात्मक और समावेशी मनोदशा की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सारी नकारत्मकता के बावजूद भारत एक बड़ी शक्ति बनेगा।

उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया है कि अड़चनों पर ध्यान केंद्रित कर आप लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते। इसके बजाय अड़चनों को पार करने के लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 09:54

comments powered by Disqus