Last Updated: Monday, January 21, 2013, 22:08

नई दिल्ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने सोमवार को स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया के 10,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आइकिया इस निवेश के जरिए देश में खुदरा स्टोर और उनमें कैफेटेरिया खोलेगी।
सूत्रों ने बताया कि अब इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) के समक्ष रखा जाएगा।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी देने वाली नोडल एजेंसी एफआईपीबी ने इससे पहले आइकिया के देश में एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के लिए 4,200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। एफआईपीबी की मंजूरी के बाद अब आइकिया अपने स्टोरों में कैफेटेरिया भी खोल सकेगी।
वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा,‘आइकिया के निवेश के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है, जो एक सकारात्मक घटनाक्रम है। सरकार देश में एफडीआई लाने में रचनात्मक भूमिका निभाती रहेगी। खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां रोजगार का सृजन होगा और प्रौद्योगिकी उन्नयन हासिल हो सकेगा।’
आइकिया ने शुरुआत में भारत में 10,500 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव किया था। उसके प्रस्ताव के एक हिस्से को मंजूरी के बाद कंपनी ने डीआईपीपी के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया, इसके बाद एफआईपीबी को उसने अपने 20 नवंबर के फैसले की समीक्षा का आग्रह किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 22:08