आइडिया का तिमाही मुनाफा घटा - Zee News हिंदी

आइडिया का तिमाही मुनाफा घटा

मुंबई: आदित्य बिड़ला समूह की दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त तीसरी तिमाही में 18 प्रतिशत घटकर 200.9 करोड़ रुपये रह गया है। मूल्यहस तथा 3जी निवेश की वजह से उच्च वित्त लागत की वजह से कंपनी के लाभ में कमी आई है।

 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 243 करोड़ रुपये रहा था। बयान में कहा गया है कि कंपनी का 3जी निवेश सही रास्ते पर है और अब उसकी द्रुत गति की ब्रॉडबैंड सेवाएं 20 सेवा क्षेत्रों के 2,300 कस्बों में उपलब्ध है।

 

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 5,030.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,955.6 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह कंपनी की आमदनी में 27 फीसद का इजाफा हुआ।

 

आइडिया सेल्युलर ने कहा है, ‘कंपनी को भरोसा है कि वह अनिश्चित नियामकीय दौर से उबर आएगी तथा और मजबूत होगी।’ तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162.89 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 221 करोड़ रुपये रहा था।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 14:55

comments powered by Disqus