आईआईएम-सी 70 वैश्विक बी-स्कूलों में श्रेष्ठ

आईआईएम-सी 70 वैश्विक बी-स्कूलों में श्रेष्ठ

कोलकाता : देश एक प्रमुख प्रबंधन संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान-कोलकाता (आईआईएम-सी) को वित्त (फायनेंस) क्षेत्र में दुनिया के 70 श्रेष्ठ प्रबंधन स्कूलों में अव्वल स्थान मिला है। यह जानकारी गुरुवार को जारी एक बयान से मिली।
फाइनेंशियल टाइम्स ग्लोबल मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2013 सर्वेक्षण में आईआईएम-सी में पेश किए जाने वाले प्रबंधन में परास्नातक कार्यक्रम में शामिल वित्त विषयक कार्यक्रम को अन्य प्रबंधन संस्थानों के वित्त विषयक कार्यक्रमों के मुकाबले सर्वोत्तम स्थान मिला है। आईआईएम-सी को इसी सर्वेक्षण में अर्थशास्त्र के लिए दूसरा स्थान मिला है।

बयान में कहा गया है कि यह देख कर बहुत खुशी हो रही है कि प्रबंधन कार्यक्रम में परास्नातक पेश करने वाले दुनिया के 70 शीर्ष बी-स्कूलों में आईआईएम-कोलकाता को वित्त में प्रथम और अर्थशास्त्र में द्वितीय रैंकिंग मिली है। संस्थान से पढ़ कर निकले छात्रों की तीन साल बाद कैरियर की स्थिति ने संस्थान को अव्वल स्थान दिलाया है।

संस्थान में नई पहल और बाहरी संबंध संकाय के अध्यक्ष और रैंकिंग मामलों के प्रभारी प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने कहा कि मैं मानता हूं कि यह रैंकिंग आईआईएम-कोलकाता से पास होने वाले छात्रों के प्रदर्शन और हमारे परास्नातक कार्यक्रमों की गुणवत्ता को मिली एक मान्यता है। उन्होंने कहा कि यह रैंकिंग हमें आने वाले वर्षों में अपनी रैंकिंग और सुधारने के लिए और अधिक प्रेरणा देगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 10:38

comments powered by Disqus