Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 07:06
वाशिंगटन : यूरोप में गहराते आर्थिक संकट के बीच यूरोप में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रमुख अंतोनिओ बोर्गेस ने व्यक्गित कारणों से इस्तीफा दे दिया है।
आईएमएफ ने बुधवार को यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘यूरोपीय विभाग के आईएमएफ के निदेशक अंतोनिओ बोर्गेस ने इस वैश्विक संस्था की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लिगार्ड से व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ने की इच्छा जताई है।’
नवंबर 2010 में इस पद को संभालने वाले बोर्गेस तुरंत अपना पद छोड़ देंगे। वर्तमान समय में रणनीति, नीति और समीक्षा विभाग के निदेशक रजा मोघदम उनकी जगह लेंगे जबकि मोघदम का स्थान सिद्धार्थ तिवारी लेंगे जो वर्तमान में आईएमएफ के सचिव हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 12:36