आईएमएफ ने यूनान को दिए 2.2 अरब यूरो - Zee News हिंदी

आईएमएफ ने यूनान को दिए 2.2 अरब यूरो



वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यूनान को ऋण संकट से उबारने के लिए उसके लिए 2.2 अरब यूरो (3.96 अरब डालर) की राशि जारी की है। नए प्रधानमंत्री लुकास पापादेमोस द्वारा कड़े सुधार कार्यक्रम को लेकर जताई गई प्रतिबद्धता के बाद आईएमएफ ने यह राशि जारी की है।

 

आईएमएफ के इस कदम के बाद यूरोपीय संघ प्रोत्साहन उपायों के तहत यूनान के लिए 5.8 अरब यूरो देगा। देश में राजनीतिक उठापटक के कारण प्रोत्साहन राशि जारी करने में देरी हुई है। राजनीतिक संकट के कारण प्रधानमंत्री जार्ज पापेन्द्रू को सत्ता से हटना पड़ा।

 

इस कोष से यूनान को ऋण लौटाने में चूक से बचने में मदद मिलेगी। हालांकि आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने यह भी कहा है कि निजी बैंकों द्वारा यूनान के सरकारी रिण का पुनर्गठन देश की वित्तीय व्यवस्था को स्थिर बनाने के लिए जरूरी है।

 

यूनान को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत देश के कामकाज का आकलन करने के बाद आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने सोमवार को कोष तत्काल जारी करने की मंजूरी दे दी। मई 2010 में शुरू किए गए 110 अरब यूरो के इस कार्यक्रम के तहत यूनान को आर्थिक सुधार लागू करने के साथ साथ फिजूलखर्ची को भी रोकना है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 14:04

comments powered by Disqus