आईओबी की तीसरी तिमाही का लाभ बढ़ा

आईओबी की तीसरी तिमाही का लाभ बढ़ा

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक को 31 दिसंबर 2012 में समाप्त तिमाही के दौरान 116.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही से 7.60 फीसद अधिक है। इससे पिछले वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने 108.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 5,846.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 5,015.33 करोड़ रुपये थी। दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से होने वाली आय भी 16 फीसद बढ़कर 5333.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4,604.26 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की गैर निष्पादित अस्तियां (एनपीए) भी 2.33 फीसद बढ़ गया, जबकि इससे पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का एनपीए 1.23 फीसद था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 16:08

comments powered by Disqus