आईगेट के बोर्ड से हटाए गए फणीश मूर्ति

आईगेट के बोर्ड से हटाए गए फणीश मूर्ति

आईगेट के बोर्ड से हटाए गए फणीश मूर्ति नई दिल्ली : अमेरिका स्थित आउटसोर्सिंग फर्म आईगेट ने शनिवार को कहा कि उसके बहुलांश शेयरधारकों ने पूर्व सीईओ फणीश मूर्ति को कंपनी के निदेशक मंडल से हटाने पर सहमति दी है।

मूर्ति को 20 मई को अपनी एक अधीनस्थ कर्मचारी के साथ रिश्तों का खुलासा नहीं करने के कारण कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) पद से हटा दिया गया था। वे कल से बोर्ड के सदस्य नहीं रहेंगे।

आईगेट ने अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को यह सूचना दी है। इसके अनुसार आईगेट के अधिकांश शेयरधारकों ने लिखित सहमति से मूर्ति को निदेशक मंडल से हटा दिया है। मूर्ति का हटाया जाना सात जून 2013 से प्रभावी हो गया।

इसमें कहा गया है कि हटाये जाने के समय मूर्ति निदेशक मंडल की किसी समिति में किसी पद पर नहीं थे।(एजेंसी)

First Published: Saturday, June 8, 2013, 20:48

comments powered by Disqus