आईटीआई के लिए 4100 करोड़ रुपए के पैकेज की सिफारिश

आईटीआई के लिए 4100 करोड़ रुपए के पैकेज की सिफारिश

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पुनर्गठन बोर्ड (बीआरपीएसई) ने संकटग्रस्त आईटीआई लि. की सेहत दुरुस्त करने के लिए 4,100 करोड़ रुपये से अधिक के पुनरूत्थान पैकेज की सिफारिश की है।

एक अधिकारी ने कहा, आईटीआई की पुनरोद्धार योजना के तहत दूरसंचार-इलेक्ट्रानिक उपकरणों का विनिर्माण, मौजूदा उत्पादों मसलन सोलर और एस्कॉन का विनिर्माण, रक्षा क्षेत्र के लिए संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों का विनिर्माण शामिल है। कुल 4,156 करोड़ रुपये के पुनरूत्थान पैकेज में इक्विटी के रूप में पूंजीगत खर्च डालना, एमटीएनएल और बीएसएनएल के बकाये का भुगतान, कानूनी तौर पर देय राशि तथा कर्मचारियों का बकाया भुगतान शामिल है।

इसमें जहां जरूरी हो, वहां कंपनी में श्रमबल के इजाफे का सुझाव दिया है। वहीं साथ ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के जरिये कर्मचारियों की संख्या में कटौती का भी सुझाव दिया गया है। 1 जुलाई, 2013 तक इस बीमार इकाई के कुल कर्मचारियों की संख्या 8,218 थी। इनमें से 4,096 अधिकारी तथा 4,122 गैर अधिकारी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 16:27

comments powered by Disqus