आईटीसी का शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़ा

आईटीसी का शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़ा


नई दिल्ली : कारोबारी कंपनी आईटीसी ने गुरुवार को कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़कर 1,602 करोड़ रुपये रहा। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,332.7 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कम्पनी की कुल आय 6,889.83 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 6,018 करोड़ रुपये थी। कम्पनी का कारोबार तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तुओं, होटल, कृषि और व्यक्तिगत देखभाल जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 1.45 फीसदी गिरावट के साथ 250.90 पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 17:32

comments powered by Disqus