`आईटी कंपनियों में नियुक्तियां 17 प्रतिशत घटेंगी’

`आईटी कंपनियों में नियुक्तियां 17 प्रतिशत घटेंगी’

नई दिल्ली : चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में आईटी कर्मचारियों के बीच नौकरी बदलने की प्रवृत्ति में कमी आने से चालू वित्त वर्ष में आईटी कंपनियों में नियुक्तियों में 17 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है।

आईटी कंपनियों के शीर्ष निकाय नासकाम के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के दौरान नयी नियुक्तियों की तादाद 17 प्रतिशत तक घटकर 1,50,000 रहने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि 108 अरब डॉलर के भारतीय आईटी एवं इससे संबद्ध क्षेत्र में करीब 30 लाख पेशेवरों को रोजगार मिला हुआ है।

नासकाम के अध्यक्ष सोम मित्तल ने बताया, ‘मुझे लगता है कि इस साल हम 1,50,000 से 1,80,000 नियुक्तियां होंगी। पिछले साल यह करीब 1,80,000 थीं।’ उन्होंने कहा, ‘यह पिछले साल से कम रह सकता है क्योंकि निचले स्तर पर नौकरियां आटोमेटेड हो रही हैं। प्रोफाइल बदल रहा है और हमें अधिक संख्या में डोमेन विशेषज्ञों की जरूरत है।’

मित्तल ने कहा कि आईटी उद्योग में नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत भी घटकर 14..15 प्रतिशत रह गया है जो पहले 20 प्रतिशत हुआ करता था। उन्होंने कहा कि कालेज कैंपस में पेशेवरों के चयन में भी उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 16:18

comments powered by Disqus