Last Updated: Friday, July 12, 2013, 17:46

मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेजी से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 282 अंक के उछाल से छह सप्ताह के नए शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद इन्फोसिस के शेयर में 11 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। वहीं करीब डेढ़ माह में नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 6,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
इन्फोसिस के उम्मीद से बेहतर नतीजों से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 19,904.84 अंक पर मजबूती से खुला। बाद में इसमें और तेजी आई और अंत में यह 282.41 अंक या 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,958.47 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 30 मई को सेंसेक्स 20,215.40 अंक पर बंद हुआ था। कल सेंसेक्स में 281.94 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 73.90 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,009 अंक पर पहुंच गया। 30 मई के बाद पहली बार निफ्टी 6,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है। एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 144.07 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,888.88 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि इन्फोसिस के पहली तिमाही के एकीकृत शुद्ध लाभ में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला। अमेरिका और जापान के नीतिनिर्माताओं द्वारा प्रोत्साहनों को जारी रखने के संकेतों से वैश्विक रूख के अनुरूप यहां भी बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे। इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 10.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,802.75 रुपये पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 17:46