आईपैड 4जी की बिक्री में एप्पल दोषी - Zee News हिंदी

आईपैड 4जी की बिक्री में एप्पल दोषी



मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई प्रतिस्पर्धा एवं उपभोक्ता आयोग (एसीसीसी) ने आईटी कंपनी एप्पल को 4जी सुविधा वाले आईपैड की बिक्री कर उपभोक्ताओं को बहकाने का दोषी ठहराया है। कंपनी का 4जी आईपैड देश में 4जी मोबाइल नेटवर्क से जुड़ नहीं सकता।

 

हालांकि, कंपनी ने ऐसे ग्राहकों को उनका पैसा लौटाने की पेशकश की है जो मानते हैं कि उन्हें ठगा गया है। साथ ही कंपनी ने बिक्री केन्द्रों पर नए आईपैड के लिए सुधार का नोटिस लगाने की भी पेशकश की है।

 

ऑस्ट्रेलिया में अपने आईपैड का नवीनतम संस्करण. आईपैड वाईफाई प्लस 4जी पेश करने वाली एप्पल का कहना है कि उसका उत्पाद अति तीव्र मोबाइल ब्राडबैंड को सपोर्ट करता है, लेकिन यह चौथी पीढ़ी के नेटवर्क के लिए टेलेस्ट्रा के दीर्घकालीन फैलाव के मुताबिक नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 19:43

comments powered by Disqus