आईफोन, एंड्रायड से टक्कर लेगा विंडोज-8 फोन

आईफोन, एंड्रायड से टक्कर लेगा विंडोज-8 फोन

आईफोन, एंड्रायड से टक्कर लेगा विंडोज-8 फोनसैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसाफ्ट ने आईफोन और एंड्रायड आधारित इलेक्ट्रानिक उपकरणों के चहेतों को लुभाने के लिए विंडोज-8 स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी की है। कंपनी का दावा है कि उसका स्मार्टफोन इंटरनेट क्लाउड के दौर में लोगों को निजता एवं अपने मन मुताबिक जीवन जीने की आजादी देगा।

विंडोज-8 स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार में इसी सप्ताहांत यूरोप में उतारा जाएगा और यह माइक्रोसाफ्ट आपरेटिंग सिस्टम का बेजोड़ नमूना पेश करेगा।

माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी स्टीव बामर ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में नए स्मार्टफोन की झलक पेश करते हुए कहा कि यह हमारे लिए जोश और उत्साह भरने वाला क्षण है। उन्होंने कहा कि विंडोज पीसी :पर्सनल कंप्यूटर: सचमुच अब तक के सर्वोत्तम पीसी हैं और आज हम विंडोज.8 के साथ विंडोज परिवार में फोन ला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसाफ्ट ने गत शुक्रवार को ही अपना नवीनतम पीढ़ी का विंडोज आपरेटिंग सिस्टम विंडोज-8 पेश किया। माइक्रोसाफ्ट की आनलाइन शॉप में विंडोज-8 फोन के लिए 1,20,000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं और दिनोंदिन इसकी संख्या बढ़ रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 11:24

comments powered by Disqus