Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 08:16
वाशिंगटन : एप्पल ने कहा है कि आईफोन-4 को पेश किए जाने के पहले 24 घंटे में ही नए मॉडल के लिए 10 लाख से अधिक फोन के ऑर्डर बुक किए गए हैं। एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने एक बयान में कहा, ‘आईफोन-4 के लिए पहले दिन बुक किए गए आर्डर किसी नए उत्पाद के लिए अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर हैं। इससे पहले एप्पल ने किसी भी नए उत्पाद के लिए प्रथम दिन इतने आर्डर नहीं बुक किए।’
यह स्मार्टफोन 199 डॉलर से 399 डॉलर के बीच की कीमत में 14 अक्तूबर से अमेरिका के एप्पल स्टोर्स में उपलब्ध होगा। वहीं अक्तूबर के अंत तक यह 22 अन्य देशों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आईफोन-4 को 4 अक्तूबर को लांच किया गया और इसके ठीक अगले दिन एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जाब्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 13:46