Last Updated: Friday, April 26, 2013, 17:59

मुंबई : निजी क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 21.15 फीसदी अधिक 2,304.07 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 1,901.76 करोड़ रुपये था। बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक आलोच्य अवधि में उसकी आय बढ़कर 12,573.52 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 11,403.10 करोड़ रुपये थी।
कारोबारी साल 2012-13 में बैंक का शुद्ध लाभ 29 फीसदी वृद्धि के साथ 8,325.47 करोड़ रुपये रहा, एक साल पहले यह 6,465.26 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 2011-12 के 2.73 फीसदी से बढ़कर 2012-13 में 3.11 फीसदी रही। बयान के मुताबिक बैंक के धरोहर और वाहन कर्ज में साल दर साल आधार पर क्रमश: 66 फीसदी और 22 फीसदी वृद्धि हुई। बैंक के शेयर हालांकि बम्बई स्टॉक एक्सचेंज पर 2.82 फीसदी गिरावट के साथ 1144.30 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 17:59