Last Updated: Monday, February 20, 2012, 06:44
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट कंप्यूटर पूरी तरह स्वदेशी होगा और इसका उन्नत संस्करण मौजूदा कीमत पर उपलब्ध होगा।
दूरसंचार और मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाटाविंड इससे जुड़ी नहीं रहेगी और सरकार ने टैबलेट कंप्यूटर के आगे के विकास के लिये सी-डैक तथा आईटीआई की सेवा ली है।
सिब्बल ने कहा, ‘डाटाविंड के साथ कुछ समस्या रही है। इसीलिए, मैंने यह कदम उठाया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसके लिये सी-डैक तथा आईटीआई को जोड़ा है और मैं यह सुनिश्चित करने जा रहा हूं कि यह उत्पाद पूरी तरह स्वदेशी हो और सही मायने में भारतीय उत्पाद हो।’ यह पूछे जाने पर कि क्या नया टैबलेट उसी कीमत पर उपलब्ध होगा जो पहले था, उन्होंने कहा कि हां, हम ऐसा ही उम्मीद कर रहे हैं। यह पहले संस्करण से उन्नत होगा।
इसे पेश किये जाने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘2012 में आकाश-दो पेश किया जाना चाहिए। कुछ समस्याएं हैं जो स्वभाविक है। जब आप इस प्रकार की परियोजना पर काम करते हैं और जब आपका सपना बड़ा होता है, चीजें कभी सरल नहीं होती।’ उन्होंने इस प्रकार के टैबलेट के निर्माण में प्रतिस्पर्धा का स्वागत किया और कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य बच्चों को बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराना है।
आकाश टैबलेट की कीमत लगभग 49 डालर यानी 2414 रुपये है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 12:15