Last Updated: Monday, December 26, 2011, 11:24
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : बहुप्रतीक्षित आकाश टेबलेट खरीदने के इच्छा रखने वाले जो बुकिंग नहीं कर पाए, उनके लिए अच्छी खबर!
बहुत लोग हैं जो आकाशटेबलेट डॉट कॉम पर बुक नहीं करवा पाए, उनके लिए ऑनलाइन बुकिंग फिर शुरु की गई है। यह बुकिंग निर्माता डेटाविंड द्वारा 15 दिसंबर को शुरू की गई। आकाश टेबलेट के लिए एनकैरी डॉट कॉम (NCarry.com) पर लॉग ऑन कर सकते हैं।
एनकैरी डॉट कॉम एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट है। जो आकाश टेबलेट को पेश कर रहा है। ऑनलाइन साइट ने कहा कि आकाश टेबलेट के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी जाएगी।
कम लागत का यह एनड्रॉयड टेबलेट की कीमत 2499 रुपये है। जिसके साथ 199 रुपये का ऑनलाइन शॉपिंग चार्ज लगेगा। इसके अलावे ग्राहको को कैश ऑन डिलिवरी की भी सुविधा दी जा सकती है।
सात इंच का टच स्क्रीन टेबलेट में रैम 256 मेगाबाइट का, एआएम 11 प्रोसेसर के साथ एनड्रायड के 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम भी है। दो यूएसबी पोर्ट्स और एचडी गुणवत्ता का वीडियो भी है। आकाश के वर्तमान संसकरण में बैटरी की लाइफ 1.5 घंटे है।
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 11:51