आकाश टैब के जरिये किताबें पढ़ना होगा आसान

आकाश टैब के जरिये किताबें पढ़ना होगा आसान

नई दिल्ली : बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए किताबों को ई-माध्यम से सस्ते टैबलेट ‘आकाश’ के जरिए पेश किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अनुषांगी संस्था नेशनल बुक ट्रस्ट :एनबीटी: के निदेशक एम ए सिकंदर ने बताया कि शहरों की जीवन शैली तेजी से बदल रही है, इसके बावजूद बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत समाप्त नहीं हुई है। हालांकि अब बच्चे पुस्तकों को ई.माध्यम से पढ़ने में अधिक रूचि दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है और इसके लिए स्कूलों में स्टाल लगाकर, मोबाइल वैन आदि के प्रचार करने के अलावा ई.रूप में भी पुस्तक पेश कर रहे हैं। सिकंदर ने कहा कि पुस्तकों को ई.माध्यम से पेश करने के संदर्भ में हमने सस्ते टैबलेट ‘आकाश’ के माध्यम से संवाद पुस्तक पेश करने का प्रस्ताव किया है। इस बारे में हमारी मंत्रालयों से बातचीत भी हो रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत को बढावा देने के लिए विश्व पुस्तक मेले को वाषिर्क किया गया है। एनबीटी बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए देश के विभिन्न स्कूलों में ‘किताबी’ शीषर्क से राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह मना रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 16:14

comments powered by Disqus