Last Updated: Monday, January 16, 2012, 13:06
नई दिल्ली : सस्ता टैबलेट लैपटाप ‘आकाश’ के संबंध में इसकी निर्माता कंपनी डाटाविंड के साथ कई समस्याओं के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि कंपनी के साथ करार जारी रहेगा और पहली खेप के लिए निर्धारित एक लाख में से शेष बचे 70 हजार टैबलेट के उन्नत संस्करण की आपूर्ति डाटाविंड करेगी। उन्नत संस्करण आकाश-2 अप्रैल तक उपलब्ध होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा कि आकाश की मांग बहुत अधिक है। हम सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में छात्रों तक उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहते हैं। कई राज्यों ने इसकी मांग की है।
आकाश में कई समस्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, आकाश के पहले प्रारूप के बारे में छात्रों एवं अन्य वर्ग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर इसमें सुधार किए जा रहे हैं और ‘आकाश दो’ इस वर्ष अप्रैल तक उपलब्ध होगा। आकाश का निर्माण करने वाली कंपनी डाटाविंड ने जमीनी परीक्षण के लिए एक लाख टैबलेट की अपूर्ति करने के सौदे में अभी तक 30 हजार टैबलेट की ही आपूर्ति की है। कंपनी हालांकि इसकी वाणिज्यिक बुकिंग कर रही है।
इस संबंध में पूछे गए कई सवालों के उत्तर में सिब्बल ने कहा कि इस विषय में सभी समस्याओं को सुलझा लिया जायेगा।
उन्होंने कहा, पहली खेप के तहत शेष 70 हजार टैबलेट की उन्नत संस्करण (आकाश दो) की आपूर्ति की जाएगी। इसकी आपूर्ति डाटाविंड करेगी। मंत्री ने कहा कि प्रारंभ में जमीनी परीक्षण के लिए एक लाख ‘आकाश’ बनाने का निर्णय किया गया था लेकिन इससे मकसद हल नहीं होने वाला है। गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आने वाले वर्षों में 22 करोड़ आकाश की जरूरत बतायी है। इतनी संख्या में आकाश के निर्माण के लिए नए सिरे से निविदा जारी करने और डाटाविंड (आकाश का निर्माण करने वाली कंपनी) के अलावा अन्य को भी मौका दिए जाने की बात कही गई है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि निविदा प्रक्रिया की तैयारी चल रही है। इस सस्ते टैबलेट लैपटाप की बैटरी, प्रोसेसर और आर्किटेक्चर के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें सुधार किया जा रहा है। बैटरी की क्षमता में जहां डेढ गुना वृद्धि की गई है, वहीं प्रोसेसर को 366 मेगा हर्ट्ज से बढ़ाकर 700 मेगा हर्ट्ज कर दिया गया है। इसके आर्किटेक्चर को भी बेहतर बनाया गया है जबकि कीमत 2,276 रूपये ही रखी गयी है।
उन्नत आकाश की क्षमता में पहले की तुलना में तीन गुना वृद्धि की गई है, साथ ही इसपर यू ट्यूब से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी मेमोरी क्षमता में भी वृद्धि की गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 19:35