Last Updated: Friday, March 23, 2012, 14:00
नई दिल्ली : आईटी उत्पाद बनाने वाली विशटेल ने कहा कि वह सस्ते टेबलेट आकाश-2 के लिए बोली के दूसरे चरण में भाग लेगी भले ही पहले चरण में वह डेटाविंड से पिछड़ गई थी। कंपनी ने आम लोगों के लिए नया टेबलेट आज पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 4 हजार रुपए है।
सरकार दुनिया के इस सबसे सस्ते टेबलेट के उन्नत संस्करण आकाश-2 के लिए बोली प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू करेगी। हालांकि बोली के समय तथा इसके जरिए खरीदे जाने वाले टेबलेट की संख्या के बारे में फैसला अभी नहीं हुआ है। विशटेल के सीईओ मिलिंद शाह ने कहा, 'हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हम इसे अवसर मानते हुए तैयारी कर रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है।'
आकाश को पिछले साल अक्तूबर में पेश किया गया था। इसकी कीमत 2,276 रुपए रखी गई है। छात्रों को आकाश 1,500 रुपए की सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में उसकी बोली डेटाविंड से सिर्फ 3.5 डालर कम थी। कंपनी ने दो नए टेबलेट पीसी इरा व इरा थिंक आज पेश किए जिसकी कीमत 4,000 से 5,500 रुपए है। ये टेबलेट एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 19:30