Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 20:19
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट का तमगा हासिल कर चुके आकाश-2 के निर्माण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट की मानें तो यह टैबलेट चीन का उत्पाद हो सकता है।
समाचार पत्र ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक डाटाविंड के संस्थापक सुनीत एवं राजा सिंह टुली चीन में महज 2263 रुपए में इस टैबलेट को निर्माताओं से पाए होंगे। इस टैबलेट को इसी कीमत पर भारत सरकार को बेचा गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डाटाविंड ने 26 अक्टूबर और 7 नवंबर के बीच शेनझेन एवं हांगकांग के चार निर्माताओं से ‘ए-13’ टैबलेब के करीब 10,000 इकाइयों को खरीदा।
रिपोर्ट के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नियमावली के तहत इन टैबलेट्स को बिना शुल्क भुगतान के भारत लाया गया क्योंकि इनका इस्तेमाल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए होना था।
डाटाविंड ने भारत में छात्रों को 100,000 टैबलेट उपलब्ध कराने की नीलामी जीती थी। करार के मुताबिक कम्पनी को इन टैबलेटों का निर्माण भारत में करना था।
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि डाटाविंड ने इन इकाइयों को चार अलग-अलग निर्माताओं शेनझेन शिटॉन्ग झाओली टेक्नॉलजी, डैजेन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स, कैलांग टेक्नॉलजी एवं ट्रेंड ग्रेस लिमिटेड से खरीदा।
कंपनी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दावा किया कि टैबलेट के डिजायन अथवा इसके निर्माण से डाटाविंड को कुछ भी लेना-देना नहीं है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह टुली ने हालांकि जोर देकर कहा कि आकाश-2 का डिजायन उनकी कम्पनी ने किया है।
First Published: Saturday, November 24, 2012, 19:46