आगामी नीलामी में बोली की संख्या की सीमा हटी

आगामी नीलामी में बोली की संख्या की सीमा हटी

नई दिल्ली : अधिकार प्राप्त एक मंत्री समूह ने आज ‘स्लाट’ की संख्या की सीमा हटा दी। इस निर्णय के बाद आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में किसी कंपनी पर यह सीमा नहीं होगी कि उसे निश्चित मात्रा में ब्लाक के लिये बोली लगानी है। ऐसा समझा जाता है कि इससे इससे नीलामी में बोलीदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 25 प्रतिशत तथा 50 प्रतिशत की नीति सीमा के अलावा कोई अन्य सीमा नहीं होगी।

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी आवेदन मंगाये जाने के लिये जारी नोटिस (एनआईए) के अनुसार पेशकश के लिये उपलब्ध कुल स्पेक्ट्रम में से कंपनी 25 प्रतिशत से अधिक बोली नहीं लगा सकती है। साथ ही किसी खास बैंड में पेशकश किये गये स्पेक्ट्रम के लिये 50 प्रतिशत से अधिक के लिये बोली नहीं लगा सकती।

दूरसंचार विभाग का मानना है कि अगर स्लाट की संख्या की सीमा नहीं हटाई जाती तो इससे नीलामी में बोलीदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 23:29

comments powered by Disqus