Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 14:34
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: रेलवे मंगलवार यानी आज से अपनी ट्रेनों में ऑन बोर्ड वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू कर रहा है। फिलहाल इसकी शुरुआत दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस से की जा रही है। रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार रेल मंत्री पवन कुमार बंसल मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोलकाता-राजधानी में इंटरनेट सेवा की शुरुआत करेंगे। यह सुविधा कोलकाता जाने वाली और कोलकाता से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस में उपलब्ध होगी।
ट्रेन में इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। उसके बाद उन्हें एक पासवर्ड दिया जाएगा। उसके आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी।
रेल अधिकारियों का कहना है कि इस सेवा से सर्वाधिक फायदा बिजनेस क्लास व छात्र-छात्राओं को होगा। क्योंकि यात्रा के दौरान उन्हें कई बार इंटरनेट की जरूरत होती है। यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए इस पर काफी समय से विचार हो रहा था, लेकिन कई कारणों से यह योजना परवान नहीं चढ़ पा रही थी। वाई-फाई की सेवा `टेक्नो सेट कॉम` कंपनी के सहयोग से शुरू की जा रही है।
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 11:22