Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 09:28
नई दिल्ली : बिजली कारोबार पर बड़ा दांव लगाते हुए एस्सार पावर ने अगले तीन साल में देश में ताप बिजली परियोजनाएं लगाने पर 8 अरब डालर का निवेश करने की तैयारी की है। एस्सार पावर ने कहा है कि बिजली उत्पादन क्षमता 8,000 मेगावाट बढ़ाने के लिए 2014 तक 8 अरब डालर का निवेश करने की कंपनी की योजना है।
कंपनी ने इस बारे में अधिक खुलासा किए बिना कहा कि सभी निवेश के लिए गठजोड़ कर लिया गया है। एस्सार पावर इस समय, विभिन्न इस्पात संयंत्रों और तेल रिफाइनरियों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए पांच कैप्टिव बिजली परियोजनाओं का परिचालन करती है। कंपनी की 515 मेगावाट का संयंत्र 215 मेगावाट बिजली की आपूर्ति एस्सार स्टील के हजीरा संयंत्र को करता है, जबकि 300 मेगावाट बिजली की आपूर्ति गुजरात उर्जा विकास निगम को करता है।
कंपनी का और एक गैस आधारित संयंत्र 500 मेगावाट का है जो एस्सार स्टील के हजीरा इस्पात संयंत्र को बिजली की आपूर्ति करता है। वहीं, वाडीनार में 120 मेगावाट का गैस आधारित बिजली संयंत्र उस क्षेत्र में कंपनी की तेल रिफाइनरी को बिजली की आपूर्ति करता है।
First Published: Thursday, October 6, 2011, 14:58