Last Updated: Monday, July 9, 2012, 21:43
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो को आठ कंपनियों के खिलाफ आवंटित कोयला ब्लाकों के उपयोग में कथित अनियमितता के प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिले हैं और वह शीघ्र ही इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ कंपनियों को कोयला ब्लाक 2006-09 में आवंटित किए गए जबकि वे आवंटन के कुछ मानकों पर खरा नहीं उतरती थीं। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने अपने स्वामित्व ढांचे में बदलाव कर आवंटन नियमों का कथित उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई इन कंपनियों से आवंटन तथा स्वामित्व में बदलाव के मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांग सकती है।
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने जांच पड़ताल का पहला चरण पूरा कर लिया है और आठ कंपनियों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 21:43