Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 19:31

नई दिल्ली : योजना आयोग को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियां बेहतर रहेंगी और अगले दो से तीन साल में फिर से 8 प्रतिशत की उच्च आर्थिक वृद्धि को हासिल कर लिया जाएगा।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया का मानना है कि अगले दो से तीन साल में मौजूदा छह प्रतिशत से भी कम आर्थिक वृद्धि के मुकाबले आठ प्रतिशत की उच्च आर्थिक वृद्धि हासिल की जा सकेगी। अहलूवालिया ने एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘भारत इस समय छह प्रतिशत से भी कम की दर से आगे बढ़ रहा है और सरकार को उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में इसे बढ़ाकर 8 प्रतिशत अथवा इससे ऊपर ले जाया जाएगा, यह उम्मीद बेवजह नहीं लगती है।’
चालू वित्त वर्ष के दौरान 5.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल होने के एचएसबीसी के अनुमान को गलत बताते हुए अहलूवालिया ने कहा कि वर्ष की दूसरी छमाही में पहली के मुकाबले आर्थिक वृद्धि बेहतर होने की उम्मीद है। एचएसबीसी ने हाल ही में भारत की वर्ष 2012.13 की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 5.7 प्रतिशत से घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया। इसके साथ ही उसने अगले वित्त वर्ष की वृद्धि का अनुमान भी पहले के 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया।
अहलूवालिया ने कहा, ‘एचएसबीसी ने संभवत: कुछ गलत समझा है। मुझे जीडीपी वृद्धि में और गिरावट की उम्मीद नहीं दिखाई देती। वर्ष की पहली छमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत के आसपास रही है। मेरा मानना है कि दूसरी छमाही में यह पहली छमाही की तुलना में अधिक होगी। एचएसबीसी का अनुमान इस मामले में कुछ ज्यादा ही निराशावादी लगता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 19:28