Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 16:08
.jpg)
कोच्चि : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत में आधारभूत संरचनाओं की काफी कमी है, लेकिन अगले पांच सालों में इस कमी को दूर कर लिया जाएगा। कमलनाथ यहां 11वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत में एक आम सोच यह है कि यदि किसी चीज का तेजी से विकास नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब है कि उसका पतन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में वाहन उद्योग का पांच फीसदी की दर से विकास हुआ, जबकि "हमारे देश में 18 फीसदी की दर से। क्या यह अच्छा नहीं है?
उन्होंने हालांकि `भारत का विकास : बेहतर अवसर` सत्र में कहा कि आधारभूत संरचना क्षेत्र में चुनौतियां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारत में आगे बढ़ने की इच्छा रखने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि अगले एक दशक में शहरी जनसंख्या वर्तमान 43 करोड़ से बढ़कर 60 करोड़ हो जाएगी। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की संख्या 53 से बढ़कर 72 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि भारत के कुछ शहर यूरोप के कुछ देशों से भी बड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आठ फीसदी विकास दर के साथ देश के ढाई करोड़ लोग दिन में एक बार भोजन की जगह अब दो बार भोजन करने लगे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 16:08