आधार का दूसरा चरण इसी महीने से - Zee News हिंदी

आधार का दूसरा चरण इसी महीने से

नई दिल्ली : भारतीय विशेष पहचान प्राधिकार (यूआईडीएआई) ने कहा है कि वह 40 करोड़ निवासियों के आधार नामांकन के दूसरे चरण की शुरुआत इसी महीने करेगा और उसे यह प्रक्रिया दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।

 

यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा, ‘यूआईडीएआई 40 करोड़ निवासियों के लिए आधार नामांकन के दूसरे चरण की शुरुआत अप्रैल, 2012 में करने की तैयारी कर रहा है और उसे आगामी दो साल में यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।’ नामांकन प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरी करने की कोशिश के तहत प्राधिकार ने एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों के नामांकन के लिए बहु.रजिस्ट्रारों के जरिए नामांकन जारी रखने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। प्राधिकार राज्यों में जिला तालुका स्तर पर स्थायी नामांकन केन्द्रों की स्थापना करने की भी योजना बना रहा है। प्राधिकार मार्च में 20 करोड़ निवासियों का नामांकन पूरा कर चुका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 13:04

comments powered by Disqus