Last Updated: Monday, October 31, 2011, 08:10
नई दिल्ली: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति में तेजी की मुख्य वजह आपूर्ति संबंधी बाधाएं हैं और नवंबर दिसंबर से इसमें नरमी का रुख आने की उम्मीद है।
केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के भुगतानों के लिए ई-भुगतान प्रणाली के उद्घाटन के बाद मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि इससे पहले, अर्थव्यवस्था में कुछ नकदी बढ़ी थी और रिजर्व बैंक के ताजा कदम उसी के मद्देनजर उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति में नवंबर दिसंबर के बाद नरमी आनी शुरू हो जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 13:41