Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 16:02
नई दिल्ली : अमेरिका तथा यूरोप जैसे पश्चिमी बाजारों में मांग कम होने से आभूषण निर्यात सालाना आधार पर अगस्त महीने में 19 प्रतिशत घटकर 3.1 अरब डॉलर रह गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अनुसार इससे पूर्व वर्ष 2011 के इसी महीने में आभूषण निर्यात 3.8 अरब डॉलर था।
परिषद के एक अधिकारी ने कहा, अमेरिका तथा यूरोप जैसे परंपरागत बाजारों में मांग कमजोर होने से निर्यात घटा है। देश के आभूषण निर्यात के प्रमुख बाजारों में यूरोप, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात तथा हांगकांग शामिल है।
आलोच्य महीने में तराशे गये हीरे का निर्यात 41 प्रतिशत घटा वहीं सोने के तमगों तथा सिक्कों आदि का निर्यात 23 प्रतिशत कम रहा। रंगीन रत्नों का निर्यात सालाना आधार पर अगस्त महीने में 12 प्रतिशत कम रहा।
अप्रैल-अगस्त के दौरान कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात 11 प्रतिशत घटकर 16.1 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 18.2 अरब डॉलर था। वित्त वर्ष 2011-12 में रत्न एवं आभूषण निर्यात करीब 43 अरब डॉलर का था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 16:02