Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 20:47
नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में ग्राहकों को सुविधा देने के लिये नई सेवा शुरू की। एसबीआई ने बयान में कहा कि फिलहाल यह सेवा रियायती दर पर बैंक के ग्राहकों के लिए है।
वेतनभोगियों के लिए शुल्क 150 रुपए से शुरू होगा। इसमें कर शामिल है। ग्राहक यह राशि एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हैं। वेतनभोगियों के अलावा यह सेवा स्व-रोजगार में लगे लोगों, पेशेवरों के लिए भी उपलब्ध होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 20:47