आरआईएल ने गैस क्षेत्र संबंधी लिखा पत्र - Zee News हिंदी

आरआईएल ने गैस क्षेत्र संबंधी लिखा पत्र

 

दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने अतिरिक्त गैस क्षेत्र के विकास और कोयला खदानों से निकलने वाली मिथेन गैस (सीबीएम) के बिक्री के लिए मंजूरी हेतु पेट्रोलियम सचिव जी सी चतुर्वेदी को पत्र लिखा है।

 

आरआईएल ने पिछले महीने मंत्रालय और इसकी तकनीकी शाखा हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) द्वारा केजी-डी6 ब्लॉक के आर श्रृंखला के क्षेत्रों और अन्य उप क्षेत्रों को मंजूरी रोकने के संबंध में चतुर्वेदी को पत्र लिखा है। यह क्षेत्र कंपनी को मुख्य क्षेत्र के उत्पादन में हो रही कमी की भरपाई करने में मदद कर सकता है।

 

पत्र में लिखा गया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय और डीजीएच के प्रतिनिधियों वाली केजी-डी6 निगरानी समिति ने केजी-डी6 ब्लाक में मिले तीन गैस क्षेत्र और उड़ीसा में अपतटीय एनईसी-25 क्षेत्र दो गैस क्षेत्र पर मंजूरी देने में आनाकानी कर रहे हैं जबकि अनुबंध के तहत इस समिति को सिर्फ समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

आरआईएल के कार्यकारी निदेशक पी एम एस प्रसाद ने कहा, केजी-डी6 ब्लॉक के डी1 और डी3 क्षेत्रों में उत्पादन घटने के बोर में बार-बार चिंता जाहिर की जा रही है और हमने पाया है कि अन्य भंडारों से उत्पादन बढ़ाने के प्रस्ताव के मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।

 

आरआईएल की डी1 और डी3 गैस क्षेत्रों के आस पास चार उपक्षेत्रों को तैयार करने के लिए 1.5 अरब डॉलर की योजना को 2009 से मंजूरी का इंतजार है और अब मंत्रालय और डीजीएच चाहता है कि कीमत में बदलाव के मद्देनजर लागत की समीक्षा हो।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 20:22

comments powered by Disqus