Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 19:48
मुंबई : निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (आरएलआईसी) ने स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में नई पालिसी पेश करने की रविवार को घोषणा की।
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार ‘रिलायंस लाइफ केयर फार यू एडवांटेज प्लान’ नाम की यह पालिसी, एक फ्लोटर स्कीम है जिसके तहत एक पालिसी के अंतर्गत पूरे परिवार के अस्पताल, सर्जरी तथा गंभीर बीमारियों के खर्च को कवर किया जाएगा।
पालिसी पेश किये जाने की घोषणा करते हुए रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप राउ ने कहा कि देश में स्वास्थ्य बीमा के दायरे में बहुत कम लोग हैं। 85 प्रतिशत से अधिक के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है जबकि किसी भी व्यक्ति या परिवार के लिये स्वास्थ्य बीमा प्राथमिक रूप से जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कंपनी की नई स्वास्थ्य बीमा पालिसी ‘यू एडवांटेज प्लान’ का मकसद बदलते स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करना है।
यह पालिसी पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता तथा सास-ससुर को कवर करती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 19:48