Last Updated: Monday, August 6, 2012, 14:34
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने सोमवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।
चिदंबरम द्वारा पिछले सप्ताह वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद आरबीआई गवर्नर के साथ यह उनकी पहली बैठक है।
बैठक के बाद सुब्बाराव ने संवाददाताओं को बताया, कार्यभार संभालने के बाद वित्त मंत्री से मुलाकात की और उनसे आर्थिक स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि वह अर्थव्यवस्था पर व्यापक चर्चा के लिए एक बार फिर चिदंबरम से मिलेंगे।
चिदंबरम पर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और निवेशकों का विश्वास बहाल करने की चुनौती है। बीते वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 9 साल के निचले स्तर 6.5 प्रतिशत पर आ गई और चालू वित्त वर्ष के लिए भी तस्वीर कोई बहुत अच्छी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 14:34