Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 14:38

मुंबई : रिजर्व बैंक ने म्युचुअल फंड उद्योग को नकदी संकट से उबरने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की विशेष अल्पकालिक ऋण सुविधा की व्यवस्था की है। आपात व्यवस्था के तहत आरबीआई ने इस उद्योग के लिए तीन दिन की विशेष रेपो नीलामी का फैसला किया है। जिसके तहत बैंकों को 10.25 प्रतिशत पर 25,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे म्युचुअल फंड कंपनियों को उनकी नकदी की जरूरत के लिए ऋण दे सकें।
आरबीआई ने यहां जारी एक अधिसूचना में कहा कि यह सुविधा अगले आदेश तक अस्थाई तौर पर उपलब्ध होगी। म्युचुअल फंड उद्योग को पिछले कुछ महीनों से शेयर निवेश योजनाओं में खातों के निरंतर बंद होने का सामना करना पड़ रहा है। लोग लाभ कमा कर निकल रहे हैं या उद्योगों में विभिन्न विलय योजनाओं के चलते ऐसा हो रहा है। म्युचुअल फंड उद्योग को 2012-13 में 36 लाख निवेशकों से हाथ धोना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 14:38