आर्थिक वृद्धि दर घटकर हुई 6.2 फीसदी

आर्थिक वृद्धि दर घटकर हुई 6.2 फीसदी

नई दिल्ली : सरकार की ओर से आज जारी संशोधित अनुमान में वित्त वर्ष 2011-12 की आर्थिक वृद्धि दर घट कर 6.2 फीसद पर आ गई है, जबकि जबकि इसका प्रारंभिक अनुमान 6.5 फीसद था। राष्ट्रीय आय, खपत, व्यय, बचत और निवेश के आज जारी संशोधित अनुमानों में 2010-11 की आर्थिक वृद्धि बढ़ाकर 9.3 फीसद कर दिया गया जो पहले 8.4 फीसद बताई गई थी।

2004-05 के स्थिर मूल्य स्तर पर 2011-12 के प्रथम संशोधित अनुमान के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद 52,43,582 करोड़ रुपए रहा जबकि जबकि 2010-11 में यह 49,37,006 करोड़ रुपए था। इस तरह 2011-12 के दौरान 6.2 फीसद आर्थिक वृद्धि रही। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने आज 2011-12 के पहले संशांधित अनुमान के साथ साथ 2010-11 का दूसरा और 2009-10 का तीसरा संशोधित अनुमान भी जारी किया।

सीएसओ ने कहा कि वर्तमान मूल्य के आधार पर 2011-12 का सकल घरेलू उत्पाद 15 फीसद बढ़कर 83,53,495 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। बाजार मूल्य पर 2010-11 का सकल घरेलू उत्पाद इसके पिछले साल के मुकाबले 19 फीसद बढ़कर 72,66,967 करोड़ रुपए के बराबर रहा।

सीएसओ के अनुसार स्थिर मूल्य (2004-05) के मूल्यों के आधार पर: 2011-12 में प्रति व्यक्ति वास्तवित आय 4.7 फीसद बढ़कर 38,037 रुपए रही जबकि 2010-11 में यह 36,342 रुपए थी। 2010-11 में वास्तविक आय में वृद्धि 7.2 फीसद हुई थी। वर्तमान मूल्य के आधार पर 2011-12 में देश की प्रति व्यक्ति औसत आय 13.7 फीसद बढ़कर 61,564 रुपए तक पहुंच गयी। 2010-11 में यह 54,151 रुपए थी। 2010-11 में उससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले प्रति व्यक्ति आय (वर्तमान मूल्य पर आधारित) में 17.1 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी।

संशोधित आंकड़ों के अनुसार 2011-12 में वित्तपोषण, बीमा, रीयल एस्टेट व कारोबारी सेवा क्षेत्र ने 11.7 फीसद, परिवहन, भंडारण व संचार (8.4 फीसद), बिजली, गैस और जलापूर्ति (6.5 फीसद) व व्यापार, होटल व रेस्तरां क्षेत्र ने 6.2 फीसद की वृद्धि दर्ज की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 17:14

comments powered by Disqus